यूपी सरकार ने विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई थी किन्तु लखीमपुर खीरी के पसगंवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कललुआ मैं विजय जुलूस निकालते
यूपी सरकार ने विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई थी किन्तु लखीमपुर खीरी के पसगंवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कललुआ मैं विजय जुलूस निकालते जीते हुए प्रत्याशी गुरमेज सिंह विजय जुलूस के साथ ही हर्ष फायरिंग भी की जा रही है ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग है और ना ही कोई मास्क लगाए हुए हैं खुलेआम प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है अब देखना यह है कि प्रशासन जीते हुए प्रधान का क्या करता है।
