नव युवकों ने ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार अच्छे-अच्छे किले को किया धराशाई
नव युवकों ने ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार अच्छे-अच्छे किले को किया धराशाई 25 वर्षों से कुंडली मारे ग्राम पंचायत प्रधानों के नाक के नीचे से प्रधानी गायब हम बात करते हैं जनपद अयोध्या के विकासखंड हरिग्टनगंज की जिसके अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में शुमार है ग्राम पंचायत रामपुर जोहन, जोहन व शंकरपुर *रामपुर ग्राम पंचायत में विगत 25 वर्षों से ग्राम पंचायत पर पूर्व प्रधान परमेश्वर यादव चाहे विकास को लेकर या फिर राजनीति से बने रहे लेकिन इस बार ग्राम पंचायत पर कोई जादू काम नहीं आया और कांटे की टक्कर में चल रही मोहिता देवी पत्नी बबलू यादव ने 354 वोटों से प्ररास्त कर दिया वहीं पर कृपाली देवी पत्नी परमेश्वर यादव महज 563 वोटों में सिमट कर रह गए तथा मोहिता देवी 917 वोट पाकर विजई हुई हम बात करते हैं ग्राम पंचायत जोहन की तो यहां की व्यथा बड़ी अजीब है यहां पर बीते चुनाव में कई धुरंधरों ने ताल ठोक दी यहां तक कि पैसे के बल पर वोटरों को खरीदने का कार्य किया गया लेकिन जागरूक जनता ने कड़ा रुख अपनाते हुए नया चेहरा तलाश लिया वह चेहरा है अनीता देवी पत्नी जोखू राम यादव जिनके खाते में 502 वोट डालकर विजेता कर दिया हम प्रतिद्वंदी की बात करें तो राहुल जायसवाल 438 वोटों में सिमट कर रह गए इस ग्राम पंचायत में कुल 2085 मतदान हुआ था आइए एक झलक बगल की ग्राम पंचायत शंकरपुर में डालते हैं यहां पर कुल 1676 मतदान हुआ था जिसमें मात्र 2 प्रत्याशी मैदान में थे एक मोहम्मद याकूब एक जो विगत 20 वर्षों से चुनाव जीतते आ रहे हैं लेकिन इस बार जनता को नागवार लगा और नया चेहरा तलाश लिया जिसमें आरती सिंह पत्नी रमेश सिंह को प्रचंड वोटों से प्रधान पद का ताज पहना दिया बताते चलें कि इस ग्राम पंचायत में मात्र 2 लोग मैदान में थे एक मुस्लिम समुदाय तो दूसरा हिंदू आखिर ऐसी कौन सी वजह थी मुस्लिम बाहुल्य होने के बावजूद भी पूर्व प्रधान की नाक के नीचे से प्रधानी खिसक गई और आरती सिंह पत्नी रमेश सिंह को 985 वोट हासिल करते हुए अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को 421 वोटों से प्ररास्त कर दिया जबकि याकूब बेग महज 565 वोटों में सिमट कर रह गए जबकि इस ग्राम पंचायत में मुस्लिम वोट बाहुल्य है लेकिन यहां पर पूर्व प्रधान के द्वारा बिछाई हुई कोई भी गोटी काम नहीं आई अब देखते हैं कि तीनों ग्राम पंचायत में नवयुवक प्रधानों के द्वारा विकास के नाम पर किस ग्राम पंचायत में चौका और किस ग्राम पंचायत में छक्का लगाया जाता है।
