सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा सट्टाकिंग चढ़ा पुलिस के हत्थे
सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा सट्टाकिंग चढ़ा पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश सिंह व थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सट्टोरियों पर चला अभियान एक सट्टोरिया को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा लखना चौकी प्रभारी चिन्तन कोशिक का० कुलदीप, रमन कुमार, परविन्द कुमार ललित चौधरी, परविन्द कुमार द्वारा संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान कस्बा लखना में चलाया जा रहा था तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ईकरी तिराहे पर एक व्यक्ति द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुऐ सट्टोरिया सुशील कुमार उर्फ लल्ले यादव पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम नगला बनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जमा तलाशी लेने पर उसके पास से एक डयरी 6550 रुपये बरामद कर 13 जी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
