माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश अनुसार पत्रकारों को इलाज के लिए आदेश जारी किया था वही समुदायिक केंद्र गोला गोकरननाथ में डॉक्टर अपनी मनमानी करते हुए नजर आये
जिला लखीमपुर खीरी गोला गोकरण नाथ के भुसवरिया रोड पर स्थित समुदायिक केंद्र मैं भारत 18 न्यूज़ के पत्रकार की हालत गंभीर थी तभी वह इमरजेंसी में पर्चा बनवाने के लिए अस्पताल मैं गया जो पर्चा धारक पर्चा बनाता है उसने इंकार कर दिया और बोला कि तुम कौन होते हो और लाइन में लगकर पर्चा बनाओ जहां एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश अनुसार पत्रकारों को इलाज के लिए आदेश जारी किया था वही समुदायिक केंद्र गोला गोकरननाथ में डॉक्टर अपनी मनमानी करते हुए नजर आये।
