लखीमपुर खीरी के तहसील धौरहरा के एक पत्रकार को फंसाया जा रहा पत्रकार सुशील कुमार जायसवाल
लखीमपुर खीरी के तहसील धौरहरा के एक पत्रकार को फंसाया जा रहा पत्रकार सुशील कुमार जायसवाल को धौरहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी 7 जनवरी 2021 को कोटेदार कोटेदार द्वारा घटतौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जिसमें जनता को लूट रहे कोटेदार मशीनरी होने के बावजूद भी प्रति यूनिट का 3,50 से 4 किलो ही गल्ला वितरण करता था जिसको लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ है जिससे कोटेदार ने अशोक कुमार को मारा जिससे उसके चेहरे में काफी चोट आई जिस पर सुशील कुमार जायसवाल ने खबर चलाई और 20 से 25 चैनलों पर खबर चली और 10 से 15 पेपरों पर खबर छपी जिसमें अहम गवाह 112 नंबर डायल करके पुलिस को मौके पर आकर पूरा जायजा लिया जितने लोग हम हैं जीत रहे हैं कोटे पर मौजूद रहे सभी का सबका राशन चेक किया जिसमें कम पाया और पूरा कराया जो पुलिस कर्मी थे वह स्वयं वीडियो में गवा दे रहे की गल्ला कम क्यों दे रहे हो और सभी लोगों को राशन पूरा कराया जिससे खाद्य विभाग के अधिकारी जांच करके कोटा को निलंबित कर दिया और शिवसागर कोटेदार के ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया तीन बटे 7 पीसी एक्ट जिससे शिवसागर को जेल भेज दिया गया उसी रंजिश को लेकर एक पत्रकार को हरिजन एक्ट एवं छेड़छाड़ की केस में 23 अप्रैल 2021 को फर्जी मुकदमा सुशील कुमार पत्रकार को फर्जी मुकदमा लिखा दिया अब देखना यह है कि इसकी विवेचना में अधिकारी द्वारा क्या विवेचना करता है न्याय दिलाता है सुशील कुमार पत्रकार को यह नहीं कि दर दर की ठोकर खाते रहेंगे सुशील पत्रकार।
