लखीमपुर खीरी के निवासी अजय मोटर्स मालिक ने आज साम 5 बजे ली अंतिम सांस ली
अजय मोटर्स मालिक लखीमपुर खीरी का हुआ निधन।जिला लखीमपुर खीरी के निवासी अजय मोटर्स मालिक ने आज साम 5 बजे ली अंतिम सांस ली लखनऊ में थी भर्ती।खबर मिलते ही समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक/मंत्री हाज़ी मा.डॉ.आर.ऐ.उस्मानी जी ने दुख व्यक्त किया है।मा.डॉ.उस्मानी जी ने कहा श्री राम निवास पाण्डे जी उनके अच्छे मित्रों में एक थे।उनके हक में दुआ करे।भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दें व परिवार के लोगों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे विनम्र श्रद्धांजलि।
