सैलून एसोसिएशन ने सरकार से सैलून खोलने और हेयर कटिंग कार्य को भी आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में शामिल करने की मांग की
सैलून एसोसिएशन ने सरकार से सैलून खोलने और हेयर कटिंग कार्य को भी आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में शामिल करने की मांग की 13 मई, पिछले साल के कोरोना महामारी लाॅकडाउन की मार से सैलून संचालक एवं कारीगर उबर नही पाये है कि इस साल भी चरणबद्ध तरीके से हो रहे लाॅकडाउन की मार पुन: पड़ गयी, अपनी छोटी छोटी दुकानों से किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे सैलून संचालक एवं कारीगर बद से बदतर स्थिति मे पहुंच गये है , उनको जीवन यापन, दवाई व अन्य खर्चो को पूरा कर पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है जिससे कि परिवार अवसाद का शिकार हो रहा है । प्रदेश भर के कई जिलाध्यक्षो की हुयी बर्चुअल मिटिंग मे सैलून एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय प्रताप सविता ने कहा कि आबादी की एक बड़ी संख्या को जीविका के लिए कोई रास्ता नही समझ आ रहा है । जिस तरह से कुछ समय के लिए बिल्डिंग मैटेरियल, हार्डवेयर, मिठाई, बेकरी आदि के साथ साथ कुछ अन्य दुकाने प्रतिदिन खुल रही है उसी तरह से सैलून को भी प्रतिदिन 2 -4 घन्टे के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की जायें, साथ ही साथ कोरोना महामारी को देखते हुये आम लोगों की साफ – सफाई और स्वच्छता में सैलून का बहुत बड़ा योगदान होता है अतः इसे आवश्यक सेवाओं मे भी शामिल किया जायें । श्री सविता ने कहा कि कुछ घन्टे दुकान खोलने की अनुमति देने से सरकार पर भी भरण पोषण का दबाव नही पड़ेगा और लोगो की जीविका भी चलती रहेगी और प्रतिदिन कमा कर अपने परिवार की जीविका चलाने वाले नाई, मोची, घोबी, कुम्हार, बढ़ई, चाय व पान वालो को कुछ राहत मिल जायेगी सैलून एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग में सैलून से जुड़ी समस्याओं जैसे दुकान का किराया, बिजली का बिल, बच्चो की स्कूल फीस , दवाई और बढ़ती हुई महंगाई आदि पर गहरी चिन्ता जाहिर की । मीटिंग की अध्यक्षता बरेली के जिलाध्यक्ष श्री तेज बहादुर नन्दवंशी ने की एवं संचालन वाराणसी के जिला अध्यक्ष श्री विमलेश कुमार शर्मा ने किया । मीटिंग में बदायूं से अंकित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कई जिलों के अध्यक्ष अजय शर्मा, भैया लाल शर्मा, अलीम अहमद, पंकज शर्मा, संजय शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, मो• सलाउद्दीन, शिवपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, विनोद शर्मा, रणधीर श्रीवास्तव, अलीम अहमद आदि शामिल रहे।
