January 14, 2026

एस.आई प्रशांत कुमार सिंह का सराहनीय कार्य बदायूं


बदायूं :चित्र में बदायूं के एसआई प्रशांत कुमार सिंह और उनके थाने के कांस्टेबल उनके साथ एक लावारिस शव को अपने कंधे पर उठाकर अंतयोष्टि के लिए ले जा रहे हैं।देश वैश्विक बीमारी से गुजर रहा है,ऐसे में लोगों ने अपने खून तक के रिश्तों को हाथ लगाना बंद कर दिया है।लेकिन पुलिस की यह छवि देखकर आपका मन भी सैल्यूट करने को होगा।दूसरा यह कि जब आपके नगर का बेटा इतनी मानवता दिखाकर लोगों का दिल जीत लें,तो कैसे कह सकते हैं कि बदायूं के लोग और पुलिस में दिल नहीं होता। यह चित्र अंदर तक झकझोर रहा है।हर कोई तारीफ कर रहा है ।भाई प्रशांत और उनके सहयोगी को भगवान इतनी शक्ति दें कि वो असहाय लोगों की मदद के लिए कभी उनके हाथ कमजोर न पड़े सैल्यूट किया जनता ने।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *