January 13, 2026

होम आइसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले को चार जोनों में बांटकर सभी जगह डिसटीब्यूशन सेंटर बनाए गए


लखीमपुर खीरी:होम आइसोलेशन वाले संक्रमित मरीजों को आईडी डाक्टर रिपोर्ट पर मिलेगी O2 एनबीटी,लखीमपुर खीरी कोविड संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन  हैं उन्हें मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता है। ऐसे सभी होम आइसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले को चार जोनों में बांटकर सभी जगह डिसटीब्यूशन सेंटर बनाए गए। मरीज का आईडी व डाक्टर की संस्तुति जरूरी होगी। यह बात डीआई सुनील रावत ने बताई। लखीमपुर, पलिया, गोला एवं मोहम्मदी में डिसटीब्यूशन सेंटर बनाए गए हैं। संबंधित सेंटरों के उप जिलाधिकारियों को उनका प्रभारी बनाया गया है। प्रथम जोन में उप जिला अधिकारी लखीमपुर डॉ अरुण कुमार सिंह के मोबाइल 9454 416567, द्वितीय जोन उप जिलाधिकारी गोला गोकरननाथ अखिलेश यादव के मोबाइल 9454416569 तृतीय जोन उप जिलाधिकारी पलिया डॉ अमरेश कुमार के मो 9454416570 व चतुर्थ जोन उप जिलाधिकारी मोहम्मदी श्रीमती स्वाति शुक्ला के मोबाइल नंबर 9454 4165 68  पर संपर्क कर मेडिकल ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने समीपवर्ती जोन के प्रभारी उप जिलाधिकारी से समन्वय एवं संपर्क स्थापित कर मेडिकल ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *