कस्बे के लोगों की सुरक्षा ही मेरा सबसे बड़ा कार्य है बैठक के बाद फागिंग मशीन से कस्बे में हुआ सैनिटाइजेशन
लखीमपुर खीरी:मैगलगंज में संविलियन विद्यालय में निगरानी समिति का हुआ गठन मैगलगंज में कोरोना निगरानी समिति की बैठक में ग्राम प्रधान मैगलगंज अजीत यादव खंड विकास अधिकारी अमित सिंह मितौली तहसील के तहसीलदार अवधेश सिंह मैगलगंज क्षेत्रीय लेखपाल रामगोविंद राणा मैगलगंज पंचायत सचिव ब्रह्म प्रकाश तिवारी आशा तथा आंगनवाड़ी कार्य कृतियों ने कोरोना महामारी को लेकर की चर्चा बैठक में विकास खंड अधिकारी अमित सिंह ने कहा मैगलगंज बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है लोगों को जागरूक करना बहुत ही जरूरी बैठक में बोले प्रधान मैगलगंज अजीत यादव कहा कस्बे के लोगों की सुरक्षा ही मेरा सबसे बड़ा कार्य है बैठक के बाद फागिंग मशीन से कस्बे में हुआ सैनिटाइजेशन।
