January 13, 2026

कांग्रेस की किसानों के समर्थन में एक अहम बैठक भोपाल के राजधानी शादी हाल में हुई, पैदल-मार्च कर राजभवन घेरने की तैयारी


कांग्रेस की किसानों के समर्थन में एक अहम बैठक भोपाल के राजधानी शादी हाल में हुई, पैदल-मार्च कर राजभवन घेरने की तैयारी भोपाल@ किसानों के समर्थन में और मोदी सरकार के किसान विरोधी बिलो को तत्काल वापस लेने हेतू कांग्रेस कल 23 जनवरी दोपहर 12 बजे जवाहर चौक से पैदल-मार्च करेगी जो राजभवन पर आकर खत्म होगा। इसी की रूपरेखा तैयार करने के लिए नरेला विधानसभा के वार्ड 41 स्थित राजधानी शादी हाल में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक पीसी शर्मा शामिल हुए।विधायक पीसी शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों की दुश्मन बनी हुई हैं बेवजह किसानों के खिलाफ काले कानून लाकर ज़बरदस्ती किसानों पर ये काले कानून थोप रही हैं मोदी सरकार अम्बानी-अडानी की हाथों की कठपुतली बनी हुई हैं जैसा वो कह रहे हैं वैसा मोदी सरकार कर रही हैं।विधायक पीसी शर्मा ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी का भी हाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड-ट्रम्प के जैसा होने वाला हैं डोनाल्ड ट्रंप ने गोरों को कालो से लड़वाया, मोदीजी हिन्दू को मुसलमानों से लड़वा रहे हैं ट्रम्प की कुर्सी गई और ट्रम्प को नए-नवेले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शपथ-ग्रहण समारोह में भी नही बुलाया, इसी तरह मोदीजी की भी 2024 में कुर्सी जाएगी और उनको भी शपथ-ग्रहण समारोह में नही बुलाया जाएगा। पीसी शर्मा से पहले नरेला विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री डॉ. महेंद्र सिंह चौहान ने भी बैठक को संबोधत करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदीजी का हाल उस डॉक्टर की तरह हो गया हैं जो मरीज से बीमारी पूछे बिना ही दवा दे देते हैं। किसानों को बिल की ज़रूरत ही नही थी किसान की कुछ भी मांगे नही थी फिर भी ज़बरदस्ती किसानों को बिल रूपी काले कानून की दवा दे रहे हैं।राजधानी शादी हॉल में हुई बैठक में विधायक पीसी शर्मा के अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री डॉ. महेंद्र सिंह चौहान पूर्व नगर-निगम नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर भोपाल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा पूर्व पार्षद अनवर-गुड्डू जितेंद्र सिंह, काज़ी-आसिफ उद्दीन, वार्ड 41 के कांग्रेस अध्यक्ष मो. शावर के साथ ही कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, बैठक का संचालन वार्ड 41 के कांग्रेस अध्यक्ष मो. शावर ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *