सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान आजम खां साहब के साथ खड़े हैं,
रामपुर- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान आजम खां साहब के साथ खड़े हैं:उनके परिवार,यूनिवर्सिटी का भी ख्याल है, पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है, उनके लिए अगर आंदोलन करना पड़ा, साइकिल रैली करनी पड़ी, तो मैं करूंगा, यूपी में हम सत्ता परिवर्तन करने जा रहें, ऐसे अफसरों, मंन्त्रियों से निपटेंगे, जिन्होंने यूनिवर्सिटी को बर्बाद किया, जिनके खुद के घर शीशे के हों, वो दूसरों के घर पत्थर नहीं मारते, हमने पूरे प्रदेश में विश्वविद्यालय बनवाए, भाजपा सरकार उन्हें बर्बाद करने में लगी है, पूरे उत्तर प्रदेश में घूसखोरी बढ़ी है, सरकार हर मामले पर फेल हो रही है, दूसरों के घर योगी तुड़वा रहें, जबकि अपने घर जिसमें वह रहते हैं, उसका भी नक्शा पास नहीं है, रामपुर – हमारी सरकार आई तो कई IPS बर्खास्त होंगे-अखिलेश ,हमें परेशान करने वाले खुद परेशान होंगे-अखिलेश।
