खैर क्षेत्र में इको कार ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर गंभीर घायल
खैर क्षेत्र में इको कार ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर गंभीर घायल
मथुरा जिले के थाना सुरीर के गांव बेरा जरारा निवासी आकाश अपनी पत्नी नंदिनी के साथ अपने गांव से दिन मंगलवार शाम 4:00 बजे बाइक द्वारा अलीगढ़ जा रहा था तभी रास्ते में खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव भानेरा के पास बाइक में ईको कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी दोनों गंभीर घायल हो गए। घटना होते ही स्थानीय राहागीर घटनास्थल पर पहुंच गए और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
