January 13, 2026

अलीगढ़ में नई साल के जश्न में जमकर छलके जाम नौ दिन में 17 करोड़ रुपये की गटक गए शराब


अलीगढ़ में नई साल के जश्न में जमकर छलके जाम नौ दिन में 17 करोड़ रुपये की गटक गए शराब
नए साल के जश्न में शराब की रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई है। 25 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक जिले के लोग 17 करोड़ से अधिक की शराब गटक गए हैं। इन नौ दिनों में सबसे अधिक बिक्री विदेशी शराब की हुई है। 7.97 करोड़ का कुल राजस्व जिले भर में इससे एकत्रित किया गया है। बीयर से इन दिनों में सबसे कम 1.68 करोड़ का राजस्व ही आया है। देसी मदिरा से कुल 7.48 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। अच्छी बिक्री से आबकारी विभाग के अफसरों के चेहरे भी खिले हुए हैं। जिला आबकारी अधिकारी डा. सतीश चंद्र ने बताया कि जिले में कुल 484 शराब की दुकानें हैं। इनमें बीयर की 129, देसी की 245 व 108 अंग्रेजी की दुकान शामिल हैं। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 25 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक जिले में कुल 17.13 करोड़ की शराब बिकी है। इनमें सबसे अधिक 1.99 बोतल अंग्रेजी की शराब बिकी है। इसकी कीमत 7.97 करोड़ रुपये है। इसके अलावा इन दिनों में बीयर की कुल 2.10 लाख केन की बिक्री हुई है, जिनकी कीमत 1.68 करोड़ है। इसके अलावा 3.13 लाख लीटर देसी शराब की बिक्री हुई। इसकी कीमत 7.48 करोड़ रुपये है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *