बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट थमी; सेंसेक्स 847 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी
बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट थमी; सेंसेक्स 847 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी
घरेलू शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लग गया। बीएसई सेंसेक्स में 847 अंक का उछाल आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 846.94 अंक यानी 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 60,743.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 989.04 अंक तक चढ़ गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 241.75 अंक यानी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 18,101.20 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।
