January 13, 2026

दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं मिला तो शादी में हुई मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे,


बागपत:शादी, बारात में अक्सर आपने फूफा और जीजा के नाराज होने और रूठने के किस्से तो बहुत सुने होंगे. ये खास रिश्तेदार अक्सर शादियों में किसी न किसी वजह से नाराज हो जाते हैं और कई बार तो पूरी शादी का माहौल ही खराब कर देते हैं. फिर चाहे नाराज होने की वजह बेहद मामूली ही क्यों न हों. इस वजह से ज्यादातर लोग अपने घर की शादियों में इन खास रिश्तेदारों की खास खातिरदारी करने की पूरी कोशिश करते हैं, ताकि उनको शिकायत करने का कोई मौका न मिले. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शादी के दौरान घमासान मच गया. वजह ऐसी कि सुनकर आपको हंसी आ जाएगी. दरअसल, ये वीडियो जो अब वायरल हो रहा है, यूपी के बागपत का बताया जा रहा है. इस वीडियो में लोग बुरी तरह से मारपीट करते दिख रहे हैं. बताया गया है कि एक शादी के दौरान जब दूल्हे के फूफा को लड़की वालों ने खाने में मटर-पनीर की सब्जी नहीं दी, तो वो नाराज हो गए. और इसी वजह से शादी में बवाल हो गया और देखते ही देखते शादी का माहौल युद्द के मैदान में बदल गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *