January 13, 2026

अलीगढ़ प्रमुख मीट निर्यातक के यहाँ पांच दिन बाद ठिकानों से लौटी आयकर टीम पांच सौ करोड़ से अधिक की कर चोरी का अंदेशा


अलीगढ़ प्रमुख मीट निर्यातक के यहाँ पांच दिन बाद ठिकानों से लौटी आयकर टीम पांच सौ करोड़ से अधिक की कर चोरी का अंदेशा
अलीगढ़ के प्रमुख मीट निर्यातक हाजी जहीर के ठिकानों पर आयकर जांच पाचवें दिन पूरी हो गई। इसके बाद टीम काफी संख्या में दस्तावेज जब्त कर ले गई। इस दौरान पांच सौ करोड़ के आसपास की करापवंचन का अंदेशा जताया जा रहा है।फिलहाल शमन जारी कर दिया गया है और अब पूछताछ व जवाब के आधार पर आगे कार्रवाई तय होगी। वहीं आयकर कंट्रोल रूम इस संबंध में कार्रवाई की अधिकारिक जानकारी जारी करेगा।गुरुग्राम की आयकर टीम ने 21 मार्च 2023 को अपर आयकर निदेशक जांच अमन प्रीत सिंह की अगुवाई में टीम ने हाजी जहीर के घर के साथ-साथ फैक्टरी अलदुआ, अलहमद व दिल्ली-गाजियाबाद आदि ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया। लगातार पांच दिन तक जांच जारी रही। इस दौरान पांच सौ करोड़ से अधिक की कर चोरी का अंदेशा जताया गया है। अपर आयकर निदेशक जांच अमन प्रीत सिंह ने सिर्फ इतना ही बताया कि शनिवार की सुबह जांच पूरी हो गई है। टीम वापस लौट गई है। अब जो दस्तावेज साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं, उनके अध्ययन के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।जांच टीमों ने इस दौरान दिल्ली, यूपी, हरियाणा में इस परिवार की दो दर्जन से अधिक कंपनियों के संचालन का मामला पकड़ा है। हालांकि अधिकारी कुछ पुष्ट रूप से नहीं बता रहे, मगर अलदुआ के मैनेजर ने बताया कि जांच रुटीन का हिस्सा थी। टीम चली गई है। उसका हर तरह से सहयोग किया गया है। इधर यह टीम इन सभी कंपनियों के खरीद बिक्री, सप्लायरों की खरीद, निर्यात आदि संबंधी दस्तावेज व कई हजार पन्नों के स्टेटमेंट साथ ले गई है। इनमें कंपनी परिवार की महिलाओं व हाजी जहीर आदि के नाम से हैं। इसमें रीयल स्टेट में निवेश तक का तथ्य मिला है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *