चुनाव में जीत के बाद यदि मनाया जश्न तो जाएंगे जेल
चुनाव में जीत के बाद यदि मनाया जश्न तो जाएंगे जेल त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना कल दिनांक 02.05.2021 को निर्धारित है। मतगणना को शान्तिपूर्व व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को यह निर्देशित किया गया है कि मतगणना के पश्चात् यदि किसी भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों द्वारा जीत के बाद जुलूस निकालकर जश्न मनाया जाता है या अन्य किसी भी प्रकार से कोविड-19 नियमावली का उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरुद्ध तत्काल विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जाए।साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ भाड़ न एकत्रित होने देने व कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों को शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए शान्तिपूर्व मतगणना में प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई है।
