January 13, 2026

सीएचसी पसगवां में शुरू हुआ कोविड-19 का हाउस टू हाउस सर्वे कार्यक्रम


लखीमपुर-सीएचसी पसगवां में शुरू हुआ कोविड-19 का हाउस टू हाउस सर्वे कार्यक्रम:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां के अंतर्गत आने वाले कार्य क्षेत्र में कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए विशेष अभियान शासन के आदेशों के क्रम में बुधवार सर्वे कार्यक्रम। मई 05, 2021से शुरू हो गया है।बुधवार से घर-घर टीमें पहुंची, उपचाराधीन की जा रही निगरानी ओर लक्षणयुक्त की तैयार कर लिस्ट बनाई जा रही है। साथ ही दवा की किट भी वितरित की जा रही है। पसगवां 5 मई 2021कोरोना का संक्रमण शहरों के साथ-साथ गाँवों में भी पैर पसार रहा है।गाँवों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन के आदेशों के क्रम में आज बुधवार से विशेष जागरूकता अभियान पूरे ब्लॉक पसगवां में शुरू किया गया है,जो 5 मई से 9 मई तक चलेगा। इस पांच दिवसीय अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण युक्त लोगों की पहचान करेगी और संभावित लोगों की नजदीकी जांच केंद्र पर जांच कराएगी।अधीक्षक डॉ0 अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया कि पांच मई से शुरू हुआ यह पांच दिवसीय अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में नौ मई तक चलेगा।यह अभियान पल्स पोलियो अभियान की तरह माइक्रोप्लान बनाकर चलाया जा रहा है।प्रत्येक ब्लाक में ग्रामवार आशा के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम बनायीं गयी हैं।हमारे ब्लॉक में 213 टीमें कार्य कर रही है और 40 सुपरवाइजर लगाए गए है। यह स्वास्थ्य टीम गाँव – गाँव जा रही है और मरीज मिलने पर उन्हें दवा की किट मुहैया करवा रही है।पांच टीम पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है।यह पर्यवेक्षक टीम की निगरानी करेंगे साथ में यह भी सुनिश्चित करेंगे,कि टीम द्वारा क्षेत्र में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।एक टीम एक दिन में 30 से 40 घरों का भ्रमण करेगी।टीम द्वारा लोगों को कोरोना के नए एवं पुराने लक्षण,रोगों से बचाव उपलब्ध जांच एवं उपचार सुविधाओं के बारे में भी बताया जा रहा है।टीम लोगों को जिला स्तरीय हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दे रही है।डॉ0 वर्मा ने बताया कि प्रत्येक टीम को मास्क ग्लव्स ,हेड कैप और सेनिटाईजर उपलब्ध कराये गए हैं।अधीक्षक ने बताया- कि सभी टीम लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची बनाकर ब्लाक और जनपद को भेजेंगी।ऐसे सभी लक्षण युक्त व्यक्तियों की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की जाँच की जाएगी।स्वास्थ्य टीम ने अपने साथ में मेडिसिन किट,रिपोर्टिंग फार्मेट,कार्ययोजना फॉर्मेट और मेडिसिन किट के साथ रखे जाने वाले पम्पलेट के प्रारूप को रखा है। लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूचना ग्राम विकास अधिकारी तथा निगरानी समिति के साथ भी साझा की जाएगी ताकि उनके द्वारा भी लक्षणयुक्त व्यक्तियों को जांच केन्द्रों पर जाने के लिए प्रेरित किया जाये।इस दौरान डब्ल्यु0 एच0 ओ0 मोनिटर संजय वर्मा द्वारा मोनिटरिंग की गई। और फील्ड से प्राप्त फीड बेक सांझा किया।और कार्यक्रम की गुणवत्ता को बनाये रखने के बारे बताया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *