पीएचसी संपूर्णानगर पर डाक्टर ही नही लोग मर रहे हैं सीएम व डीएम को विधायक ने भेजा पत्र
लखीमपुर खीरी। कोविड महामारी में व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक रोमी साहनी ने डीएम को पत्र लिखा है। उसकी प्रति सीएम को भी भेजी है। लिखा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र पलिया की पीएचसी संपूर्णानगर में डाक्टर ही नही है। आक्सीजन की व्यवस्था भी नही है। पीड़ित कोविड महामारी में मर रहे है। तत्काल डाक्टर की तैनाती व आक्सीजन की उपलब्धता की मांग की है। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आक्सीजन की दिक्कत नही है। डॉक्टरों की कमी है।कई पाज़िटिव हो गए हैं। वॉक इन इंटरव्यू चल रहा है। जल्द डाक्टर तैनात होगा।
