देश व प्रदेश की नाकामी बढ़ती महामारी-एडवोकेट सुरेंद्र कुमार आजाद सिविल कोर्ट लखीमपुर खीरी
देश व प्रदेश की नाकामी बढ़ती महामारी–एडवोकेट सुरेंद्र कुमार आजाद सिविल कोर्ट लखीमपुर खीरी:देश व प्रदेश के हालात आए दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीज इतनी बड़ी संख्या में बढ़ रहे हैं कि अस्पतालों में कहीं बेड तो कहीं ऑक्सीजन और दवाओं की मारामारी है एंबुलेंस का भी यही हाल है जिस कारण लोगों की मृत्यु अधिक हो रही है, बहुत से स्वास्थ्य कर्मी चंद पैसों के लालच में देश और समाज के दुश्मन बने हुए हैं उन्हें समाज कभी माफ नहीं करेगा,इन दिनों सबसे अधिक समस्या ऑक्सीजन की कमी को लेकर है कोरोना महामारी दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार आए दिन नाकामयाब साबित हो रही है मास्क ना लगाने के नाम पर पूरा दिन सड़कों पर वसूली चल रही है सरकार ने अपनी तरफ से सड़कों पर वसूली कार्यक्रम शुरू कर दिया है लेकिन अस्पताल में बेड ना मिलने पर, ऑक्सीजन न मिलने पर, वेंटीलेटर लेटर ना मिलने पर, दवा ना मिलने पर, कोरोना टेस्ट न होने पर, श्मशान में मुर्दा जलाने के लिए लकड़ियों ना मिलने पर, बिना मास्क पहनकर रैलियां करने वाले नेताओं पर, कितना जुर्माना होना चाहिए क्या सरकार की कोई जवाब देही बची है, 1 साल से पूरा देश कोरोना महामारी से झेल रहा है एक भी अस्पताल नहीं बनवाया गया, कोरोना काल में 1000 करोड़ के नए संसद भवन की जरूरत नहीं थी, 300 करोड़ के नए बीजेपी कार्यालय की जरूरत नहीं थी, तत्काल ग्यारह सौ करोड़ राम मंदिर की आवश्यकता नहीं थी, मंदिर के लिए चंदा मांगा जा सकता है तो सरकार अस्पताल के लिए भी चंदा मांग सकती थी, लेकिन अस्पताल बनाने की नियत नहीं थी मूर्ति बनाने की नियति तो बना दी,, सरकारों ने अस्पताल नहीं बनवाए तो क्या इस देश की जनता सरकार पर कोई जुर्माना लगाएगी, जिनके आसपास कोरोना काल में लाशें नहीं जली है उन्हें भी इस दर्द को समझना होगा, कोरोना काल में जिनके परिजनों की मृत्यु हो गई उन्हें कफन तक नसीब नहीं हुआ उनके रिश्तेदार उनका चेहरा नहीं देख पाए,ठीक 1 साल पहले 24 अप्रैल 2020 को मेरे पिता स्वर्गीय प्रेम प्रकाश का देहांत हो गया था उन्हें कफन तक नसीब नहीं हुआ था,, देश व प्रदेश की सरकारों ने 14 महीने बाद भी इस देश की जनता का ख्याल नहीं किया, यह देश व प्रदेश की सरकारों की नाकामयाबी है यह देश सत्ता में बैठे हुए नेताओं को कभी माफ नहीं करेगा। एडवोकेट सुरेंद्र कुमार आजाद मो-9984840818
